We don’t want to be like someone else and don’t even want to be, thinking that by doing something everyone would like to be like me.

सभी प्रकार की शायरी,कविता, कहानी,और Motivational स्पीच आपको इस किताब में मिलेगा। #ravinishayar

Motivational Speech

​शुरू में प्यार सब बहुत जोर शोर से करते है,

इसका अंजाम सबको पता होता है,

ये जानकर भी सब अनजान बनते हैं,

कुछ दिनों तक बाबू सोना करते है, कुछ दिनों तक बाबू सोना अपने माँ बाप को भूलकर खूब करते है,

जब मिलता है धोखा प्यार और जिंदगी से, तो अंतिम में अपने माँ बाप को याद करते हैं……

ये इंसान तू छोटा बच्चा नहीं है अब कब समझेगा की इस दुनिया में सब मोह माया है,,,

यहां अपने लोग ही सिखाते है कि कोई अपना नहीं होता,,,2

तो हम अपना किसे माने,,,,,,

ये बात केवल कहने को है या सच मे है,,,

मुझे नहीं पता…..

मुझे बस इतना पता है कि जो प्यार माता पिता से मिलता है वो प्यार कोई दूसरा इंसान तो क्या ये तो ऊपर वाले की बस की बात नही है कि वो दे दे.

आज तू मेरी बातों को नज़रंदाज कर दे क्युकी मैं Nishayar हूँ, मैं वही लिखता हूँ जो किसी को अच्छा नहीं लगता….

सुन भाई क्या है इस दुनिया में……….

अच्छा सुन तूने कभी किसी के ईट का जवाब प्यार से दिए हो….नहीं न?

यहां सब ये सोचते हैं कि मैं सबसे अलग हूँ….

लेकिन शायद उनको ये नहीं पता कि अलग केवल शरीर से नहीं हुआ जाता है,,..

अलग होना है तो सबके सोच और तरीकों से बादलों..

अपने आप को अपने हिसाब से चलाओ…….

अपने दिमाग को खुद से कंट्रोल करो..

सामने अगर कोई गाली दे तो उसे पलट कर गाली मत दो, बल्कि धन्यावाद बोलकर वहा से निकल जाओ….

अगर तुमसे कोई गुस्से मे बात करता है तो खुद को भी गुस्से मे मत्त आने दो, तुम उसके हर एक सवाल का जवाब प्यार से दो…..

प्यार वो शब्द है जो अपने दुश्मन को भी अपने वश में कर सकता है…

सुन भाई मेरे एक सवाल का जवाब दे…….?

क्या तुम्हारे ऊपर कोई गुस्सा करेगा तो तुम्हें अच्छा लगेगा…नहीं न?

ठीक उसी प्रकार सोच की जब तुम किसी के गुस्से को बर्दाश्त नहीं कर सकते तो तुम्हारा गुस्सा कोई क्यूँ बर्दाश्त करेगा?

अभी हमारी उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच है,,

जब हमारे कंधों पर जिम्मेवारियां आएगी और हम अपने अपने रास्ते पर चल रहे होंगे, तो हमें वो सारी बचपन की यादें आएगी, हर एक चीज, जो हम आज खो चुके हैं…

हमें उस समय बहुत अफसोस होगा कि काश मैं उस समय ये कर लेता….तो मैं कुछ अच्छा काम कर रहा होता.

हमारी कठिनाइयाॅ बस 1 या 2 सालों की है, उसके बाद आगे की पुरे साल अच्छे जाएंगे..

अगर हम इधर आराम करेंगे, इधर मस्ती करेंगे तो आगे पूरी जिंदगी कष्ट में जाएगी,…..

अरे आज कल कुत्ते भी अपना पेट भर लेते हैं…

आप तो इंसान हो…

अगर आप 1 या 2 साल अपने Zindagi को बनाने में लागते हो तो आगे का आने वाला पूरी जिंदगी आपकी खुशहाल जाएगी, |||

👉अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो please आप अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करें 👈

Friendship Shayari 1000+ By Ravi Nishayar.

एक रात रब ने मेरे दिल से पूछा,
तू दोस्ती में इतना क्यूँ खोया है?
दिल बोला दोस्तों ने ही दी हैं सारी खुशियाँ,
वरना प्यार करके तो दिल हमेशा रोया है.

(1) गुनाह करके सजा से डरते है,
ज़हर पी के दवा से डरते है,
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे,
हम दोस्तों के खफा होने से डरते है.



(2) लोग कहते हैं ज़मीन पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन्हें दोस्त कोई तुम सा नहीं मिलता,
किस्मत वालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में,
यूँ हर शख्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता.

(3)
दिए तो आँधी में भी जला करते हैं,
गुलाब तो काँटो में भी खिला करते हैं,
खुशनसीब बहुत होती है वो शाम,
दोस्त आप जैसे जब मिला करते हैं.

(4) साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर.

(5)
तुम सदा मुस्कुराते रहो ये तमन्ना है हमारी,
हर दुआ में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम सारी दुनिया को दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी हमारी.

खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता,
एक प्यारे दोस्त को मुझसे मिलाया न होता,
ज़िंदगी हो जाती हमारी बिल्कुल वीरान,
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता।

(6)  प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा,
आप कैसे हैं सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा.



(7) लोग कहते हैं कि संगत में रहने से इंसान गलत बन जाता है, । शायद उन्हें कोई दोस्त हम जैसा न मिल पाता है , बहुत ही बदकिस्मत होते है वो लोग जिन्हें दोस्त आप जैसा न मिल पाता है, ।।

(8)

Meri dosti humeda yaad aayegi
Kabhi chehre par hasi
Kabhi aankho me aansu layegi
..
Bhulana bhi chahoge to kaise Bhulaoge
..
Koi to baat hogi Jo humesa yaad aayegi!


Music में कितने स्वर होते हैं?

भारतीय संगीत में सात स्वर (notes of the scale) हैं, जिनके नाम हैं – षड्ज, ऋषभ, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत व निषाद। यों तो स्वरों की कोई संख्या बतलाई ही नहीं जा सकती, परंतु फिर भी सुविधा के लिये सभी देशों और सभी कालों में सात स्वर नियत किए गए हैं।

संगीत ओर लय क्या है?

संगीत के दो मुख्य उपादान हैं- स्वर एवं लय । इन्हीं उपादानों के माध्यम से संगीतज्ञ संगीत का सृजन करता है किन्तु संगीत कला में लय का स्थान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। लय के बिना स्वर की उत्पत्ति असंभव है। संगीत में लय एवं ताल का प्रयोग प्राचीन काल से हो रहा है।

भारतीय संगीत में गायन के कितने प्रकार हैं?

भारतीय संगीत को सामान्यत: ३ भागों में बाँटा जा सकता है:

शास्त्रीय संगीत – इसको ‘मार्गी’ भी कहते हैं।

उपशास्त्रीय संगीत

सुगम संगीत

लय की परिभाषा क्या है?

भारतीय संगीत को सामान्यत: 3 भागों में बाँटा जा सकता है:

शास्त्रीय संगीत – इसको ‘मार्गी’ भी कहते हैं।

उपशास्त्रीय संगीत

सुगम संगीत

सात सुर कौन से है?

संगीत के मुख्य सात सुर होते हैं जिनके नाम षडज्, ऋषभ, गांधार, मध्यम, पंचम, धैवत और निषाद हैं। साधारण बोलचाल में इन्हें सा, रे, ग, म, प, ध तथा नि कहा जाता है।

संगीत के विभिन्न प्रकार – शास्त्रीय संगीत भाव संगीत

शास्त्रीय संगीत – 2. भाव संगीत संगीत के प्रकार संगीत में मुख्या दो प्रकार होते है – १. शास्त्रीय संगीत २. भाव संगीत।शास्त्रीय संगीत -भाव संगीतचित्रपट संगीत 2. लोक संगीत 3. भजन – गीत आदि।चित्रपट संगीतलोक गीतभजन गीत आदि

हम अपनी खुद की शायरी को कैसे लिख सकते हैं?

शायरी लिखना बिल्कुल आसान है लेकिन जितना सोच रहे हो उतना नहीं। अगर आप भी चाहते हो कि मैं अपनी खुद की शायरी लिखू तो आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना होगा…..(1) दूसरों की शायरी को पढ़ें । (2) शायरी के लिए उर्दू शब्दों का ज्ञान भी जरूरी होता है। (3) शायरी किस तरह का बनाना है एक शीर्षक (Title) बनाये। (4) शीर्षक के अनुसार शब्दों का एक लाइन बनाये (5) लाइन में उर्दू शब्दों का उपयोग जरूरी है। ………..

शायरी कैसे बोले, शायरी बोलने का तरीका क्या होना चाहिए।

शायरी बोलने के लिए आपको अपनी आवाज में थोड़ी सी परिवर्तन लाना होगा। (1) शायरी को धीमी गति से पढ़ें । (2) शायरी किस तरह से है उसके अनुसार आवाज में ( मान लीजिए शायरी sad है तो आवाज में दर्द पैदा करे) । (3) बड़े बड़े शायरों की शायरी सुने। ……..

ग़ज़ल में मात्रा कैसे गिने?

लाम= लाम का अर्थ होता है “लघु” और इसे 1 मात्रा के लिए प्रयोग करते हैं| {‘लाम’ उर्दू का एक हर्फ़ है जो हिंदी के “ल” के सामान है}गाफ = गाफ का अर्थ होता है दीर्घ और इसे 2 मात्रा के लिए प्रयोग करते हैं| {उर्दू का हर्फ़ गाफ़ हिंदी में “ग”} उदाहरण = आ =2 (यह भी ग़ज़ल की सबसे छोटी इकाई है )

ग़ज़ल कैसे लिखे?

ग़ज़ले के पहले शेर को मतला , अंतिम को मकता जिसमें शायर अपना उपनाम लिखता है. एक ग़ज़ल मे कई मतले हो सकते हैं और ग़ज़ल बिना मतले के भी हो सकती है। ग़ज़ल में कम से कम तीन शेर तो होने चाहिए। ग़ज़ल का हर शेर अलग विषय पर होता है एक विषय पर लिखी ग़ज़ल को ग़ज़ले-मुसल्सल कहते हैं.

ग़ज़ल के जनक कौन हैं?

गजलकार लक्ष्मी चंद्र श्रीवास्तव के गजल संग्रह का विमोचन रविवार को हिंदी संस्थान के निराला सभागार में हुआ। उनकी किताब ‘हिंदी गजलों के जनक दद्दा’ का विमोचन करने आए मुख्य अतिथि सोम ठाकुर ने कहा कि हिंदी के गजलों को जिस तरह से दद्दा जी ने पेश किया है आज तक कोई नहीं कर पाया। उनकी गजलों के बोल और भाव बेहद करीब से लगते हैं।

शायरी कैसे लिखे?

दोस्तो शायरी लिखने का आसान तरीका यह है कि सबसे पहले अपको हिंदी और उर्दू के शब्दों का मतलब क्या है और उनके विचार होना जरूरी है शब्दों का पूरा संग्रह होना जरूरी है जिस से आपको शायरी लिखने मैं काफी मदद मिलेगी । “जो दिल मे उतर जाये फिर भुलाये ना जाये ।। जो दिल मे उतर जाये फिर भुलाये ना जाये।

साहित्य किसे कहते हैं?साहित्य के बारे में जानकारी।