Shayari kya hota hai ।

ग़ज़ल के पहले शेर को क्या कहते हैं?
___________________________

शेर के पहले मिसरे को 'मिसर-ए-ऊला' और दूसरे को 'मिसर-ए-सानी' कहते हैं। ग़ज़ल के पहले शेर को 'मत्ला' कहते हैं। इसके दोनों मिसरों में यानि पंक्तियों में 'क़ाफिया' होता हैं।

शायरी सुनाने वाले को क्या कहते हैं?
____________________________


शायरी (شاعری‎), शेर-ओ-शायरी या सुख़न भारतीय उपमहाद्वीप में प्रचलित एक कविता का रूप हैं जिसमें उर्दू-हिन्दी भाषाओँ में कविताएँ लिखी जाती हैं। शायरी में संस्कृत, फ़ारसी, अरबी और तुर्की भाषाओँ के मूल शब्दों का मिश्रित प्रयोग किया जाता है। शायरी लिखने वाले कवि को शायर या सुख़नवर कहा जाता है।

ग़ज़ल को हिन्दी मे क्या बोलते हैं?
__________________________


वह कविता जिसमें नायिका के सौन्दर्य और उसके प्रति प्रेम का वर्णन हो। फारसी ओर उर्दू में एक प्रकार का पद्य जिसमें दो दो कड़ियों का एक एक चरण होता है तथा प्रत्येक दूसरी कड़ी में अनुप्रास होता हैं।

शायरी का क्या मतलब होता है? :- शायरी, शेर-ओ-शायरी या सुख़न भारतीय उपमहाद्वीप में प्रचलित एक कविता का रूप हैं जिसमें उर्दू-हिन्दी भाषाओँ में कविताएँ लिखी जाती हैं। शायरी में संस्कृत, फ़ारसी, अरबी और तुर्की भाषाओँ के मूल शब्दों का मिश्रित प्रयोग किया जाता है। शायरी लिखने वाले कवि को शायर या सुख़नवर कहा जाता है।

शेर और शायरी में क्या फर्क़ हैं?
________________________


ग़ज़ल एक लम्बी कविता होती है जिसमे पांच से लेकर 25 शेर हो सकते हैं जबकि शेर दो पंक्तियों की एक कविता होती है।

गीत और ग़ज़ल में क्या अन्तर है?
_________________________


हर ग़ज़ल को बतौर गीत गाया जा सकता है पर हर गीत को ग़ज़ल बनाया नहीं जा सकता। गीत – छंद युक्त या छंद मुक्त कुछ भी हो सकता है पर लय होना जरूरी है । गीत में राग होना भी वांछित (desirable ) है। पर ग़ज़ल हज़ारों छंदों में से कुछ खास किस्म के छंदों को ही कहा जाता है।

1 Comment

  1. Sanni's avatar Sanni says:

    Love you

    Like

Leave a reply to Sanni Cancel reply